झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में एक बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों ने SDO पर लगाया आरोप, कहा- डांटने से हुई मौत

बोकारो के चास एसडीओ के पास 70 साल का बुज़ुर्ग गेहूं में पानी पटाने को लेकर अनुमति लेने के लिए SDO के पास पहुंचा था. जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि एसडीओ के डांटने के कारण मौत हुई है.

death-of-elderly-person-charged-on-sdo-in-bokaro
बुज़ुर्ग की मौत

By

Published : Jan 6, 2021, 9:47 AM IST

बोकारो: चास एसडीओ के पास भूमि विवाद को लेकर एसडीओ से एक बुज़ुर्ग मिलने पहुंचा. जहां एसडीओ ने उसे डांट कर भगा दिया. एसडीओ कार्यालय के बाहर जाते ही उस वृद्ध की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद एसडीओ ने गाड़ी देकर फरियादी को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर

फरियादी आंनद लाल महतो बोकारो जिले के पिंडराजोड़ा के नारायणपुर बरटांड गांव का निवासी था. इस संबंध में मृतक का छोटा बेटा विजय लाल महतो ने बताया कि साल 1983 में खरीदे गए एक जमीन पर भू-माफिया के इशारे पर एसडीओ ने धारा 144 लगाया था. इसके साथ ही अभी भी मामला एसडीओ के न्यायालय में लंबित है. विवादित जमीन पर मृतक ने गेहूं की फसल लगाई थी, जो पानी के अभाव में सूखने लगे थे. फरियादी फसल में पानी देने के लिए एसडीओ से अनुमति लेने पहुंचा था. मृतक के बेटे के मुताबिक फरियादी को एसडीओ ने डांट कर भगा दिया. मृतक के बेटे ने एसडीओ की डांट के कारण अपने पिता की मौत होने की बात कही है.

ये भी पढ़े-किशोरगंज बवालः सीएम का काफिला रोकने वाले 55 नामजद सहित 150 पर एफआइआर दर्ज, 24 गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही चास प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल्य मृतक के घर पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली. बीडीओ ने विधि सम्मत सहयोग का भरोसा दिलाया है. इधर एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने फोन पर बताया कि मृतक आनंद लाल महतो मेरे पास आये थे. चुकी उनकी जमीन पर धारा 144 लगा हुआ है, जिसके लिए उनको बोला कि 12 तारीख को आपका डेट है आप उस दिन आइयेगा. फिर बाहर निकले और उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद गाड़ी से उनको अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही कहा कि उनपर लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार और गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details