बोकारो: चास एसडीओ के पास भूमि विवाद को लेकर एसडीओ से एक बुज़ुर्ग मिलने पहुंचा. जहां एसडीओ ने उसे डांट कर भगा दिया. एसडीओ कार्यालय के बाहर जाते ही उस वृद्ध की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद एसडीओ ने गाड़ी देकर फरियादी को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
फरियादी आंनद लाल महतो बोकारो जिले के पिंडराजोड़ा के नारायणपुर बरटांड गांव का निवासी था. इस संबंध में मृतक का छोटा बेटा विजय लाल महतो ने बताया कि साल 1983 में खरीदे गए एक जमीन पर भू-माफिया के इशारे पर एसडीओ ने धारा 144 लगाया था. इसके साथ ही अभी भी मामला एसडीओ के न्यायालय में लंबित है. विवादित जमीन पर मृतक ने गेहूं की फसल लगाई थी, जो पानी के अभाव में सूखने लगे थे. फरियादी फसल में पानी देने के लिए एसडीओ से अनुमति लेने पहुंचा था. मृतक के बेटे के मुताबिक फरियादी को एसडीओ ने डांट कर भगा दिया. मृतक के बेटे ने एसडीओ की डांट के कारण अपने पिता की मौत होने की बात कही है.