बोकारोः जिले के पोलकिरी में भैरव महोत्सव के दूसरे दिन दलेर मेंहदी ने अपनी जबर्दस्त आवाज से लोगों को खूब झुमाया. उन्हें सुनने के लिए लगभग 20,000 से ज्यादा लोग कार्यक्रम में पहुंचे. दलेर मेहंदी ने मंच पर आते ही समा बांध दिया.
भैरव महोत्सव में दलेर मेहंदी ये भी पढ़ें-झारखंड से इजरायल गए किसानों का दूसरा दिन, उन्नत खेती का सीख रहे गुर
दलेर मेहंदी के कार्यक्रम से पहले भैरव महोत्सव के दूसरे दिन इंडियाज गॉट टैलेंट फेम ऋतुराज ने भी शानदार प्रस्तुति दी. कौन बनेगा करोड़पति के टाइटल सॉन्ग गाने वाले ऋतुराज ने पिछले साल भी भैरव महोत्सव में शानदार प्रस्तुति दी थी, लेकिन मुख्य कार्यक्रम दलेर मेहंदी के नाम रहा. दलेर मेंहदी को सुनने के लिए भीड़ बेकाबू हो रही थी. भीड़ का उत्साह देखकर दलेर मेंहदी भी निर्धारित कार्यक्रम से ज्यादा समय तक गाते रहे. इस दौरान प्रशासन को भीड़ को काबू करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.
इससे पहले प्रसिद्ध जादूगर ए सरकार ने भी जादू का खेल दिखाया, तो वहीं बोकारो डीपीएस के पढ़ने वाले 6 साल के अनमोल ठाकुर ने भी शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरूआत में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित किया और इस शानदार आयोजन के लिए चंदनकियारी के विधायक और सूबे के कला एवं संस्कृति मंत्री अमर बाउरी का धन्यवाद किया. इसके साथ ही पशुपतिनाथ सिंह ने अमर बाउरी के लिए वोट भी मांगा और लोगों से अपील की कि जिस तरह भारी मतों से लोगों ने उन्हें जिताया उसी तरह अमर बाउरी को भी जिताएं.
ये भी पढ़ें-झारखंड डीजीपी की सूचना पर बिहार में पकड़े गए छह शूटर, जेल से दी गई थी हत्या की सुपारी
कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने स्वीप प्रोग्राम के तहत लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. इस मौके पर जिले के 'सभी आला अधिकारी बोकारो बेमिसाल है' का पट्टा बांह पर बांधे नजर आए. मंच पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की. इस तरह भैरव महोत्सव का दूसरा दिन स्वच्छता और मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ और रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया.