झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में मिला तीसरा कोरोना का मरीज, राज्य में अब 3 पॉजिटिव केस - बोकारो में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

राज्य में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाई गई है. बता दें कि तीसरी मरीज बोकारो की रहने वाली है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मरीज कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से लौटी थी. मरीज के परिवार के सभी लोगों को बोकारो में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Corona virus Update jharkhand, Corona positive patient in bokaro, Corona positive patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, बोकारो में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 5, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 1:08 PM IST

बोकारो: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया है. राज्य के बोकारो जिले में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. खबर है कि संक्रमित महिला कुछ दिनों पहले बांग्लादेश से लौटी थी.

जानकारी देते डीसी मुकेश कुमार
झारखंड में तीसरा पॉजिटिव केस
बताया जा रहा है कि बोकारो जिले के तीन दंपती बांग्लादेश गए थे. जहां से सभी कुछ दिनों पहले वापस आये थे. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए बोकारो प्रशासन की ओर से सभी छह लोगों को बोकारो के गुरु गोविंद इंजीनियरिंग स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया था. साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से एक महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: गांव में नो एंट्री, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

पहला और दूसरा केस
बता दें कि इससे पहले दो मामले सामने आ चुके हैं. पहला केस रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से सामने आया है. जहां एक मलेशियाई महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं, हजारीबाग से दूसरा मामला सामने आया. पीड़ित विष्णुगढ़ प्रखंड के एक गांव का रहने वाला है. वह हाल ही में कोलकाता से शादी समारोह में शामिल होकर लौटा है. उसके गांव को सील कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-क्वॉरेंटाइन वार्ड के एक मरीज की मौत, पत्नी और 3 बच्चे भी हैं भर्ती

राज्य में अब तक 775 टेस्ट
राज्य में अब तक कोरोना के 775 संदिग्धों की जांच हुई है, जिसमें तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार को कोरोना के 84 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए थे. अब तक हुई जांच में तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. झारखंड में कुल 9, 039 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. राज्य में 37, 378 बेड को क्वॉरेंटाइन के लिए तैयार किया गया है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details