बोकारो: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया है. राज्य के बोकारो जिले में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. खबर है कि संक्रमित महिला कुछ दिनों पहले बांग्लादेश से लौटी थी.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: गांव में नो एंट्री, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
पहला और दूसरा केस
बता दें कि इससे पहले दो मामले सामने आ चुके हैं. पहला केस रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से सामने आया है. जहां एक मलेशियाई महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं, हजारीबाग से दूसरा मामला सामने आया. पीड़ित विष्णुगढ़ प्रखंड के एक गांव का रहने वाला है. वह हाल ही में कोलकाता से शादी समारोह में शामिल होकर लौटा है. उसके गांव को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-क्वॉरेंटाइन वार्ड के एक मरीज की मौत, पत्नी और 3 बच्चे भी हैं भर्ती
राज्य में अब तक 775 टेस्ट
राज्य में अब तक कोरोना के 775 संदिग्धों की जांच हुई है, जिसमें तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार को कोरोना के 84 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए थे. अब तक हुई जांच में तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. झारखंड में कुल 9, 039 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. राज्य में 37, 378 बेड को क्वॉरेंटाइन के लिए तैयार किया गया है.