बोकारो: सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में ऑक्सीजन सपोर्टेड 100 बेड का अस्थायी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. यह अस्पताल 15 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. यह अस्पताल आधुनिक संसाधनों से लैस होगा. इस अस्थायी टेंट अस्पताल का निर्माण सीएसआर के तहत वेदांता इलेक्ट्रोस्टील की ओर से कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत, कई जिलों में लगाई गई वैक्सीन
वेदांता ग्रुप कर रही है पहल
वेदांता ग्रुप पूरे देश में इस तरह की पहल कर रही है. इसी को लेकर वेदांता इलेक्ट्रोस्टील ने राज्य सरकार से टेंट अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव रखा है. इस पर जिला प्रशासन ने विशेष परिस्थिति में बोकारो स्टील से इस मैदान को हैंडओवर लेकर वेदांता को दिया है. अस्पताल निर्माण में बीएसएल और जिला प्रशासन वेदांता को सहयोग कर रही है. इस अस्पताल के बन जाने से जिला प्रशासन मरीजों को यहां भर्ती कराकर इलाज किया जाएगा.
सभी संसाधनों से लैस होगा
वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के अधिकारी वेंकट कुमार ने बताया कि इस अस्पताल के बन जाने से बोकारो- चंदनकियारी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया यह पूरी तरह से सभी संसाधनों से लैस अस्पताल होगा, जिसमें कोविड मरीजों का इलाज हो पाएगा. इसका संचालन जिला प्रशासन करेगी. कंपनी का काम अस्पताल बनाकर संसाधनों के साथ उन्हें उपलब्ध कराना है.
15 दिनों में बनकर होगा तैयार
वेदांता के अधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल का निर्माण वेदांता इलेक्ट्रोस्टील सामाजिक दायित्व के तहत किया जा रहा है. जिला प्रशासन और सेल भी बढ़-चढ़कर मदद कर रहा है. अगर सब ठीक-ठाक रहा तो 15 दिनों के अंदर या अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.