झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पीएम मोदी पहुंचेंगे झारखंड, कांग्रेस ने कहा- इसका राजनीतिकरण ठीक नहीं - झारखंड समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड पहुंच रहे हैं. यहां पीएम देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.

PM Modi Jharkhand visit
PM Modi Jharkhand visit

By

Published : Jul 2, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 8:13 PM IST

बोकारो:देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई करने वाले हैं. इसे लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. भाजपा जहां इस उद्घाटन को लेकर सक्रिय है वहीं कांग्रेस भी इसको लेकर मुखर हो चुकी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर में कहा है कि प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे हैं उनका स्वागत है, लेकिन जिस तरह से कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर रहे हैं या राजनीति को धर्म से जोड़ रहे हैं वह ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे को लेकर दुमका में बीजेपी की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए गए कई निर्देश

12 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री देवघर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में कई योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पीएम के कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा भव्य बनाने के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इसे राजनीति बता रही है.

राजेश ठाकुर, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि पीएम ने जिस तरह बनारस में कहा था कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया था, हो सकता है यहां आकर कहें कि बाबा भोलेनाथ ने उन्हें बुलाया है. लेकिन अभी सोचने और समझने की जरूरत है प्रधानमंत्री के 8 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जो वादे उन्होंने किए गए हैं वे पूरा हुआ है या नहीं.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और उन्हें पीएम के तौर पर ही उद्घाटन समारोह में भाग लेना चाहिए. उनका पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि देवघर एयरपोर्ट पहले से प्रस्तावित था और उस पर काम भी चल रहा था इसीलिए इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

Last Updated : Jul 2, 2022, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details