झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कथित भूख से मौत मामले में सीएम सख्त, पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने का आदेश

बोकारो में कथित भूख से मौत मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो डीसी को कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है.

CM orders for action in starvation death case in bokaro
हेमंत सोरेन

By

Published : Mar 9, 2020, 9:05 PM IST

रांची, बोकारो: बोकारो में 42 साल के एक अधेड़ की मौथ कथित तौर पर भूख से हो गई. मृतक का नाम भूखल घासी था. घासी के परिवार का कहना है कि कई दिनों से उनके घर में खाने का सामान नहीं था. इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए डीसी को कार्रवाई का आदेश दिया है.

साभार ट्विटर

भूखल घासी के परिवार के पास न ही राशन कार्ड था और न ही आयुष्मान कार्ड. मृतक की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके घर में खाने के लिए कुछ नहीं था. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सचिव खाद्य आपूर्ति को तुरंत बोकारो भेज इस मौत के मामले पर जांच और जरूरी कार्रवाई करें. वहीं बोकारो डीसी को पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details