झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीसीएल सीएमडी पहुंचे बेरमो, कई माइंस का किया निरीक्षण - बोकारो के बेरमो पहुंचे सीसीएल सीएमडी

बोकारो में सीसीएल के नव पदस्थ सीएमडी पीएम प्रसाद ने बीएंडके प्रक्षेत्र के खासमहल परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परियोजना के व्यू प्वाइंट से संपूर्ण माइंस एरिया के निरीक्षण के दौरान माइंस की कोयले का आरखा, मशीनों के रख रखाव, वर्कशॉप का आदि का जायजा लिया.

CCL CMD inspected many mines
सीसीएल सीएमडी ने कई माइंस का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 5, 2020, 10:05 PM IST

बोकारोःसीसीएल के नव पदस्थापित सीएमडी पीएम प्रसाद ने बीएंडके प्रक्षेत्र के खासमहल परियोजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान माइंस की कोयले का आरखा, मशीनों की रख रखाव, वर्क शॉप, हाल रोड, वर्करों को पानी की सुविधा, फास्टेड की सुविधा, कोयले का स्टॉक आदि का अवलोकन किया गया.

इस दौरान जीएम, पीओ सहित माइंस से संबंधित तमाम अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गये. वहीं कोयले के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किये जाने की बात कही गई. वहीं जीएम एमके राव ने माइंस विस्तार में आ रहीं परेशानियों के बारे में भी अवगत कराते हुए कहा कि बरवा बेड़ा, लोधर बेड़ा तथा कुरपनिया विस्तापित गांवों का विस्थान कराया जाना है, जिससे माइंस का विस्तार तेजी से आगे बढ़ेगा. खदान का प्लांनिग चार्ट भी दिखाया गया. वही बीएंडके प्रक्षेत्र में दो रेलवे साइंडिंग के बारे में सीएमडी को जानकारी दी गई. बीएंडके के सुप्रसिद्ध कोलवाशरी करगली की टेक्निकल समस्या के वाशरी बंद है. जल्द ही इसकी निदान के बारे में सुझाव मांगे.

ये भी पढ़ें-ठेकेदार बन CBI इंस्पेक्टर ने घूसखोर अफसर को दबोचा, 10% मांग रहा था कमीशन


विस्तापित गांवों के बारे में जल्द ही समाधान करने एवं विस्थापित ग्रामीणों को जमीन के बदले नौकरी, पुनर्वास, तमाम सुविधा देकर बसाने की बात कही गई. वहीं कोल मजदूरों को सुरक्षित रहकर ही कोयला उत्पादन करने की आवश्यक नसीहत दी गई. खान मानक सुरक्षा के तहत ही उत्पादन करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल के अपेक्षा अभी 3.8 मिलियन टन कोयले से पीछे जा रहे हैं, लेकिन जिस तरह से माइंस का काम चल रहा है. समय से पहले ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details