झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो सिविल सर्जन का दावाः 2 दिन के अंदर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना के टीकाकरण के तीसरे फेज की तैयारी जोरों पर है. बोकारो सिविल सर्जन ने कहा जिला में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 2 दिनों के अंदर दी वैक्सीन जाएगी.

bokaro-civil-surgeon-said-vaccine-will-be-given-to-people-above-18-years-of-age-within-2-days
बोकारो सिविल सर्जन

By

Published : May 4, 2021, 10:48 PM IST

Updated : May 4, 2021, 11:00 PM IST

बोकारोः जिला के 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों को जल्द वैक्सीन राज्य की हेमंत सोरेन सरकार देने जा रही है. इसके लिए बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग को तैयारी करने का निर्देश राज्य मुख्यालय की ओर से दे दी गई है. आने वाले एक-दो दिन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका विधिवत उद्घाटन करने वाले हैं. इसका उद्घाटन होते ही राज्य सरकार की ओर से राज्य में चयनित 6 जिलों में से बोकारो में भी कोविड-19 के वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बोकारोः कोविड-19 गाइडलाइन पालन कराने गए दारोगा पर पथराव, एक हिरासत में


इसकी पुष्टि बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने भी कर दी है. उन्होंने बताया कि राज्य मुख्यालय से यह सूचना दी गई है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इसके लिए वैक्सीन की पहली खेप राज्य सरकार ने मंगा ली है और बोकारो जिला को भी पहली 6 जिलों में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य के जिन जिलों में कोविड के मरीज और डेथ केस अधिक हैं, उन जिलों को पहले चयन किया गया है.

उन्होंने बताया कि यह वैक्सीनेशन राज्य सरकार की ओर से पूरी तरह से मुफ्त में लोगों को दी जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैक्सीनेशन को पूरी तरह से अलग रखा गया है और उसका लेखा-जोखा भी अलग ही रखा जाएगा.

Last Updated : May 4, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details