झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में भाजपा का एक दिवसीय धरना, कहा- लोगों को ठग रही सरकार

बोकारो के चास प्रखंड मुख्यालय के पास भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सोरेन ने लोगों से वादा कर पूरा नहीं किया.

BJP one-day strike
भाजपा का एक दिवसीय धरना

By

Published : Dec 16, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:07 PM IST

बोकारो: झारखंड प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार के नाकामियों को जनता के सामने लाने के उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चास प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने के माध्यम से भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार को चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की मांग की.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढे़ं:17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 126 गोल्फर लगाएंगे जोर

इस मौके पर बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जनता को झूठे वादे का सब्जबाग दिखाकर सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से चुनाव के दौरान झूठे वादे का सहारा लेकर हेमंत सोरेन में सरकार बनाने का काम किया उन वादों को सरकार एक वर्ष पूरा होने के बाद भी धरातल पर उतारने का काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य की सरकार ने एक इंच तक सड़क बनाने का काम नहीं किया है. हम चाहते हैं कि राज्य की सरकार अपनी चुनावी वादा को पूरा करें. अन्यथा इस सरकार को जनता सबक सिखाने का काम करेगी.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details