झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने डीसी कार्यालय के सामने दिया धरना, कांग्रेस ने कहा- नौटंकी - BJP in bokaro

चास शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बिजली कटौती की जा रही है. यहां 8 से 2 घंटे तक मात्र बिजली लोगों को मिल पा रही है. इसको लेकर बोकारो विधायक ने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया.

bjp-mla-biranchi-narayan-staged-a-sit-in-front-of-the-deputy-commissioner-office-in-bokaro
बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने उपायुक्त कार्यालय के सामने दिया धरना

By

Published : Jun 7, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:50 PM IST

बोकारो: चास शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में हो रही दिक्कतों को देखते हुए बोकारो बीजेपी विधायक बिरंची नारायण घर से निकलकर उपायुक्त कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. विधायक के इस धरने को कांग्रेस ने नौटंकी करार दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-होल्डिंग टैक्स के भुगतान के लिए RMC के विकल्प का करें इस्तेमाल, आशंका होने पर ठगी करने वाले की दें सूचना: मेयर

चास शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बिजली कटौती की जा रही है. यहां 8 से 2 घंटे तक मात्र बिजली लोगों को मिल पा रही है. इसको लेकर बोकारो विधायक ने आज उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया.

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए चास में बनकर तैयार हुए तीन विद्युत सब स्टेशन फुदनीडीह, नारायणपुर और पिंडराजोरा को चालू नहीं करा पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का यह दायित्व है कि जनता को 20 घंटे बिजली मिले लेकिन यह सरकार सिर्फ दोष लगाने में व्यस्त हैं.

बीजेपी नाकामी छिपा रही

विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकार ने बिजली के क्षेत्र में कई कामों को पूर्ण करने का काम किया लेकिन वर्तमान सरकार उन सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, बिजली को लेकर विधायक की ओर से दिए जा रहे धरने को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नौटंकी करार दिया है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी अब नौटंकी के सिवाय कुछ नहीं कर रही है जब बोकारो विधायक को यह पता चल गया है कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार तीनों सब स्टेशनों को जल्द चालू करने वाली है, तो इस तरह का धरना देकर ये नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल की नाकामियों को छिपाने के लिए विधायक इस तरह का हथकंडा अपनाए हुए हैं.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details