झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP विधायक भानू प्रताप शाही ने कांग्रेस प्रत्याशी पर किया प्रहार, कोयला माफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप - news of bjp mla bhanu pratap shahi

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी विधायक भानू प्रताप शाही ने गुरूवार को चलकरी स्थित मंडल टोला में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ कांके के विधायक समरी लाल, महामंत्री प्रदीप वर्मा प्रवक्ता सरोज सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.

bhanu pratap shahi
भानू प्रताप शाही

By

Published : Oct 22, 2020, 7:13 PM IST

बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह कमर कस कार मैदान में उतर चुकी है. बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस के प्रत्याशी पर प्रहार कर रहे हैं. इसे लेकर बेरमो विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी विधायक भानू प्रताप शाही ने गुरूवार को चलकरी स्थित मंडल टोला में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ कांके के विधायक समरी लाल, महामंत्री प्रदीप वर्मा प्रवक्ता सरोज सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

मीडिया से बात करते हुए विधायक सह चुनाव प्रभारी भानू प्रताप शाही ने कांग्रेस पर कोयला माफियाओं को संरक्षण देते हुए छोटे व्यापारियों को इस कोयलांचल से समाप्त करने का आरोप लगाया. भानू प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस ने इस कोयलांचल में 12 बार प्रतिनिधित्व करने का काम किया है, लेकिन उसके बावजूद भी इस कोयलांचल में एक भी कोयला आधारित उद्योग लगाने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि छोटे कोयला व्यापारियों को समाप्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थित यूनियनों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कोयला माफियाओं और बड़े कारोबारियों को संरक्षण देकर उसके साथ व्यवसाय करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में हमने जीता जनता का विश्वास, हमारी तरफ है जनता का रुझान : JMM

उन्होंने आगे कहा कि कोयला कारोबारी इस बेरमो कोयलांचल में व्यवसाय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर कोयला मंत्रालय को अवगत कराने का काम पार्टी की तरफ से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा छोटे कोयला व्यापारियों को रइस कोयलांचल की धरती में स्थापित करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details