बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह कमर कस कार मैदान में उतर चुकी है. बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस के प्रत्याशी पर प्रहार कर रहे हैं. इसे लेकर बेरमो विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी विधायक भानू प्रताप शाही ने गुरूवार को चलकरी स्थित मंडल टोला में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ कांके के विधायक समरी लाल, महामंत्री प्रदीप वर्मा प्रवक्ता सरोज सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.
मीडिया से बात करते हुए विधायक सह चुनाव प्रभारी भानू प्रताप शाही ने कांग्रेस पर कोयला माफियाओं को संरक्षण देते हुए छोटे व्यापारियों को इस कोयलांचल से समाप्त करने का आरोप लगाया. भानू प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस ने इस कोयलांचल में 12 बार प्रतिनिधित्व करने का काम किया है, लेकिन उसके बावजूद भी इस कोयलांचल में एक भी कोयला आधारित उद्योग लगाने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि छोटे कोयला व्यापारियों को समाप्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थित यूनियनों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कोयला माफियाओं और बड़े कारोबारियों को संरक्षण देकर उसके साथ व्यवसाय करने का काम किया है.