झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP को किसी पार्टी से डर लगता है तो वो है JVM: बाबूलाल मरांडी - गठबंधन

जेवीएम के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बोकारो पहुंचे झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जेवीएम से सबसे ज्यादा डर लगता है.

बाबूलाल मरांडी

By

Published : Jul 19, 2019, 6:41 PM IST

बोकारो: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोकारो पहुंचे थे. बोकारो पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर सबसे ज्यादा किसी से डरती है तो वह जेवीएम और बाबूलाल मरांडी है.

जेवीएम का सदस्यता अभियान

'जेवीएम ही झारखंड का विकास सही तरीके से कर सकता है'
बाबूलाल मरांडी ने बोकारो में जेवीएम के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. यह सदस्यता अभियान अगले 15 दिनों तक चलेगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ने के लिए झारखंड विकास मोर्चा काम कर रही है. बोकारो के नया मोड़ के पास एक होटल में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ही झारखंड के विकास के लिए सही तरीके से काम कर सकता है.

'जनता को सही अधिकार मिले'
उन्होंने कहा कि राज्य बने 20 साल होने वाले हैं और झारखंड विकास मोर्चा बने 14 साल से ज्यादा हो गए हैं. अब जरूरी है कि राज्य के विकास का जो वनवास चल रहा है वह खत्म हो और जनता को उसका सही अधिकार मिल सके. उन्होंने कहा कि जरूरत है पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्साह और पार्टी के प्रति विश्वास की. कार्यकर्ता अगर संगठित होकर सदस्य बनाने के लिए निकलेंगे तो लोग उत्साहित होकर पार्टी से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-एक किलोमीटर पैदल चल डीसी पहुंचे स्कूल, बच्चों ने शिक्षकों की खोली पोल

एक दिन बीजेपी खुद टूट जाएगी
वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी को सबसे ज्यादा डर अगर किसी पार्टी से है तो वह जेवीएम है. यही वजह है कि बीजेपी के टारगेट पर हमेशा जेवीएम और बाबूलाल मरांडी है. हर वक्त जेवीएम को तोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं. लेकिन वह इसे चैलेंज मानते हैं और लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि बीजेपी की यह रणनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी. बीजेपी जो दूसरों को तोड़ने में लगी है एक दिन खुद टूट जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details