झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रेमिका पर प्रेमी ने किया चाकू से हमला, दूसरी शादी की कर रहा था तैयारी - बोकारो पुलिस

बोकारो में एक महिला ने जब अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही तो प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला के अनुसार वो सात साल से अपने प्रेमी जिससे वो शादी कर चुकी है उसके साथ रह रही थी. अब वह शादी से इंकार कर रहा है और दूसरी शादी करने जा रहा है.

महिला पर हमला

By

Published : Apr 9, 2019, 7:14 PM IST

बोकारो: एक महिला ने जब अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही तो प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की. महिला जिसकी शादी देवेंद्र नाम के युवक से सात साल पहले हुई थी. जिसके बाद वह सेक्टर-चार में रह रही थी.

महिला पर हमला

महिला थाने में गुहार
वहीं, कुछ दिन पहले उसका पति देवेंद्र किसी और महिला से 15 अप्रैल को शादी करने जा रहा था. इसकी भनक महिला को लगी तो उसने अपने पति को रोकने का प्रयास किया और जब पति नहीं माना तो उसने महिला थाने में गुहार लगाई.

चाकू से हमला
पीड़िता की मानें तो थाना में लिखित शिकायत देने के बाद उसे लगातार केस उठाने की धमकी मिल रही थी. इसी दौरान महिला जब मार्केट से घर लौट रही थी तो उसके पति ने सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के एक खटाल के पीछे उसपर चाकू से वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में महागठबंधन की बैठक, कहा- पूरे राज्य में हमारी जीत तय है

किसी की गिरफ्तारी नहीं
पिता ने बताया कि चाकूबाजी में उसके प्रेमी पति के साथ कुछ और लोग शामिल थे. चाकूबाजी में उसके हाथ-पैर और पेट पर गंभीर जख्म हुए हैं. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत अब स्थिर है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details