बोकारो: जिले के एएनएम स्कूल और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के पास यूज्ड रैपिड टेस्ट किट और एंटीजन किट जलाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ कोविड-19 से कैसे बचा जाए उसको लेकर पूरा देश चिंतित है. वैसे में इस तरह से कोविड 19 सेंटर में जहां कोरोना पेशेंट हैं, आस-पास कई घर हैं साथ ही महज कुछ दूरी पर सदर अस्पताल भी मौजूद है. ऐसी लापरवाही करने वाले अपने साथ-साथ कई लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और सिर्फ यह कह देना की गलती हुई है यह कहां तक उचित है.
सुपरवाइजर ने मानी गलती
रैपिड और एंटीजन किट की देखरेख करने वाले सुपरवाइजर का कहना है वो मौके पर मौजूद नहीं थे, इस लिए किट यहां जला दिया गया. गलती तो हुई है, पर आगे से ख्याल रखा जाएगा.