झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

करम महोत्सव में शामिल हुए मंत्री अमर बाउरी, कहा- सभ्यता-संस्कृति को सहेजने की जरूरत - jharkhand news

बोकारो के चंदनकियारी में आदिवासियों ने धूमधाम से करम महोत्सव मनाया. इसमें झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हर समाज को अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखने की जरूरत है.

करम महोत्सव

By

Published : Apr 21, 2019, 1:23 PM IST

चंदनकियारी/बोकारो: जिले के संथाल लाघला में आदिवासियों ने धूमधाम से करम महोत्सव मनाया. इसमें झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उनका स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य और गीत से किया गया.

करम महोत्सव में शामिल हुए मंत्री अमर बाउरी

ये भी पढ़ें-देशभर के कई रेल मंडल के DRM बदले गए, रांची रेल मंडल के डीआरएम की पोस्टिंग होल्ड पर

इस अवसर पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आदिवासी समाज करम पूजा के माध्यम से प्रकृति की उपासना करते हैं. आदिवासी समाज अपनी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए जाने जाते हैं. हर समाज को अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संस्कृति और सभ्यता बची रही, तो हमारा वजूद बचा रहेगा.

इससे पूर्व संथाल समाज के लोगों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. आदिवासियों के धर्म संस्कृति को बचाने रखने के लिए प्रकृति की पूजा अर्चना की गई. आदिवासी समाज में शांति और समृद्धि का विकास हो, इसकी कामना की गई. संथाल समाज के अध्यक्ष शंकर मुर्मू ने कहा कि मंत्री अमर कुमार बाउरी आदिवासियों के सभी पर्व त्योहारों में उपस्थित होते हैं, और इनका विशेष ध्यान रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details