झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री अमर बाउरी ने साधा कांग्रेस पर निशाना. कहा- हर हाल में होगी BJP की जीत

झारखंड में लोकसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रह है. इसी कड़ी में मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि देश जानता है कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया है.

आशीर्वाद लेते अमर बाउरी

By

Published : Apr 15, 2019, 8:25 AM IST

चंदनकियारी,बोकारो: भू-राजस्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी क्षेत्र में चल रहे रामनवमी, चैती दुर्गा और चड़क पूजा को लेकर पोलकोरी, सिमरा आमलाबाद, मोहाल टूपरा समेत कई गांव के मेले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी मंदिरों में माथा टेक कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की.

अमर बाउरी, मंत्री

इस दौरान मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां धराशाई हो चुकी हैं. सभी पार्टियों ने पहले ही हार मानकर केवल उपस्थिति दर्ज करने के लिए नॉमिनेशन कराया है. आज पूरा देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, आज पूरे देश ने दोबारा मोदी जी को नेतृत्व देने का निर्णय लिया है.उन्होंने आगे कहा कि 12 मई को पता चल जाएगा कि धनबाद में 10 सालों में बीजेपी ने क्या किया है. साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details