बोकारो:कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी के लिए बीएसएल की टीम युद्धस्तर पर लगी हुई है. निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के मार्गदर्शन में प्लांट से सीधे ऑक्सीजन की पाइप लाइन एचआरडी सेंटर और बोकारो जनरल अस्पताल तक बिछाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है.
ये भी पढ़ें-निर्माण के 4 साल बाद भी नहीं हुआ स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, कोविड केयर सेंटर में हो सकता है इस्तेमाल
तैयार किया जा रहा 50 बेड का अस्थायी अस्पताल
अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की सुविधा बढ़ाने के लिए पहले चरण में बीएसएल के एचआरडी सेंटर में लगभग 50 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार किया जा रहा है. यह सेंटर अगले 10 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. यहां मरीजों के इलाज की सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रहीं हैं. प्लांट से गैसियस ऑक्सीजन से पाइपलाइन बोकारो जनरल अस्पताल तक बिछाया जा रहा है, जहां कोविड के उपचार के लिए 100 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार हो रहे हैं.