बोकारो: जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना के 500 सैंपल भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है. बोकारो में कोविड-19 के कुल 29 नए केस की पुष्टि हुई है. पाए गए कोरोना पॉजिटव के ज्यादातर मामले बोकारो चास नगर निगम से हैं
बोकारो में कोरोना ब्लास्ट, गुरुवार को मिले 29 मरीज - बोकारो में कोरोना के 29 मरीज मिले
बोकारो में गुरुवार को 29 कोरोना के नए मामले सामने आए. इनमें से ज्यादा मामले चास नगर निगम क्षेत्र से है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है.
बता दें कि चास नगर निगम क्षेत्र में लगातार पुलिस के द्वारा सख्ती बरतने के बावजूद भी लोग बिना मार्क्स लगाए सड़क पर घूमते नजर आ रहे थे, लेकिन जिस तरह से बोकारो में कोरोना के 29 मामले सामने आए हैं और ज्यादातर चास नगर निगम क्षेत्र के ही हैं तो पुलिस के लिए और जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. इसके साथ ही बोकारो स्टील सिटी के सेक्टरों के कुछ मामले हैं.
सभी को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. सभी का कांटेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है. बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में बोकारो में कुल सक्रिय मामले 41 हो गए हैं. चूंकि शहरी क्षेत्रों में कोरोना प्रवेश कर चुका है इसलिए सभी से अपील की जा रही है कि कवच का हमेशा ध्यान रखें. मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें.