झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेरमो उपचुनाव: चुनावी मैदान में अब रह गए 16 उम्मीदवार, देखें लिस्ट - बेरमो उपचुनाव की खबरें

स्क्रूटनी में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के रंजीत बाउरी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बेरमो विधानसभा के सीट के लिए प्रस्तावित उपचुनाव में कुल 17 उमीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया था.

16 candidates for Bermo by-election, news of 16 Bermo by-election, बेरमो उपचुनाव के लिए 16 उम्मीदवार, बेरमो उपचुनाव की खबरें
राज्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Oct 18, 2020, 6:33 AM IST

बोकारो: बेरमो विधानसभा के सीट के लिए प्रस्तावित उपचुनाव में कुल 17 उमीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया था. शनिवार को स्क्रूटनी में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के रंजीत बाउरी का नामांकन रद्द हो जाने के बाद शेष अब मैदान में 16 उम्मीदवार रह गए हैं. यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार ने दी.

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों की सूची

1 अजय रंजन, निर्दलीय

2 सुनीता टुड्डू, निर्दलीय
3 शंकर घासी, मार्क्सवादी समन्वय समिति
4 बैजनाथ गोराईं, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक

5 समीर कुमार दास, निर्दलीय
6 द्वारिका प्रसाद लाला, निर्दलीय
7 योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा
8 दिनेश कुमार मुंडा, निर्दलीय
9 खिरोधर किस्कू, निर्दलीय
10 कालेश्वर रविदास, आरपीआई

11 बैजनाथ महतो, सीपीआई
12 कुमार जय मंगल सिंह, कांग्रेस पार्टी
13 कैलाश चंद्र महतो, निर्दलीय
14 लालचंद महतो, बहुजन समाज पार्टी
15 सुजीत कुमार वर्णवाल, राइट टू रिकॉल पार्टी
16 पंकज प्रसाद, राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी के नाम शामिल हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details