झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

जमशेदपुर: चालक की मनमानी ने ली एक महिला की जान, 8 लोग घायल - सड़क दुर्घटना

जमशेदपुर में पिकअप वैन से कूदकर कर चालक ने बचाई अपनी जान. वहीं, एक महिला की मौत और 8 लोग घायल. तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 8 लोग घायल

By

Published : May 10, 2019, 5:00 PM IST

Updated : May 10, 2019, 6:52 PM IST

जमशेदपुर: चांडिल से जमशेदपुर आ रही यात्रियों से भरी पिकअप वैन के पलट जाने से उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई है. हादसे में 8 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. भर्ती घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.


तेज रफ्तार कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वैन का चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. उसे लोगों ने मना भी किया. इसके बावजूद चालक ने किसी की नहीं सुनी और तेज रफ्तार में वाहन चलाता रहा.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 8 लोग घायल


वैन से कूदकर कर भागा चालक
अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और गाड़ी गड्ढे में जा गिरी और चालक चलती गाड़ी का दरवाजा खोल कर कूदकर भागा गया.


एक महिला की मौत, 8 लोग घायल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक महिला को कौशल्या देवी को मृत घोषित कर दिया और बाकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.


पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले की जानकारी कांडरबेड़ा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : May 10, 2019, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details