झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

अस्पताल से दो दिन के बच्चे को लेकर फरार हुई महिला, पुलिस ने जारी किया महिला का स्केच - jharkhand news

रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित CHC अस्पताल  से 27 मार्च को दो दिन के बच्चे को एक महिला चुराकर फरार हो गई. चश्मदीदों का बयान लेकर पुलिस महिला का स्केच जारी किया है.

महिला का स्केच

By

Published : Mar 30, 2019, 1:56 AM IST

रांची: राजधानी के रातू थाना क्षेत्र स्थित सीएचसी अस्पताल से 27 मार्च को दो दिन के बच्चे को एक महिला चुराकर फरार हो गई. इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाली महिला का स्केच जारी किया है. चश्मदीदों का बयान लेकर महिला का स्केच तैयार किया गया है.


इसके आधार पर पुलिस संबंधित महिला का पता लगा रही है. पुलिस बच्चा चुराने वाली महिला की तलाश में लगातार आसपास के गांवों में कर रही है. वहीं, उस इलाके के रास्तों में लगे को CCTV फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.


सावला रंग और चेहरे पर थे महिला के कुछ दाग
जिस महिला का पुलिस ने स्केच तैयार किया है. उसकी उम्र करीब 50 साल की बताई जा रही है. सावली रंग की महिला ने साड़ी और स्वेटर पहन रखा था और चेहरे पर उसके कुछ दाग भी थे.


जानिए पूरा मामला
27 मार्च को 2 दिन के नवजात बच्चे की चोरी कर एक महिला फरार हो गई थी. बच्चा रातू इलाके की रहने वाली महिला ममता कुमारी का था. ममता की मंगलवार की सुबह डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. कुछ घंटे के बाद उसने एक लड़के को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के कुछ घंटे बाद ही अस्पताल में एक महिला पहुंची. वह ममता से मिलकर बातें की और पूरी रात बच्चे को खिलाती रही. इसके बाद अचानक मौका मिलते ही बच्चे को लेकर गायब हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details