झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

चुनाव के दौरान लापरवाही, घंटों पड़ी रही EVM और VVPAT, कोई सुध लेने वाला नहीं मौजूद

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पलामू में लावरिस EVM और VVPAT एक कमांडर जीप में पाया गया. लेकिन उसके पास कोई भी चुनावकर्मी, सुरक्षाकर्मी या फिर गाड़ी का ड्राइवर ईवीएम के साथ मौजूद नहीं था.

By

Published : Apr 29, 2019, 2:55 PM IST

घंटों पड़ी रही EVM और VVPAT

पलामू: लोकसभा चुनाव के वोटिंग के दौरान पलामू में लापरवाही का आलम देखने को मिला. जहां मेदिनीनगर नगर निगम कार्यालय परिसर में एक कमांडर जीप में ईवीएम और वीवीपैट घंटों पड़ी रही.


बता दें कि ईवीएम और वीवीपैट कमांडर जीप में रखी हुई थी. लेकिन उसके पास कोई भी चुनावकर्मी, सुरक्षाकर्मी या फिर गाड़ी का ड्राइवर ईवीएम के साथ मौजूद नहीं था.

घंटों पड़ी रही EVM और VVPAT


जिस जगह पर दोनों मशीन लावारिस हालत में रखी हुई थी. वहां से पांच से दस कदम की दूरी पर नगर निगम कार्यालय परिसर में मतदान केंद्र था. जबकि 150 मीटर की दूरी पर समाहरणालय परिसर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details