झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

ट्रक और कार की टक्कर, हादसे में दो की मौत, चार घायल - jharkhand news

रामगढ़ के चूट्टूपालू घाटी में बीती रात सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया था. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

ट्रक और कार की टक्कर

By

Published : Mar 5, 2019, 8:04 PM IST

रामगढ़: जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र चूट्टूपालू घाटी में बीती रात सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया था. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

ट्रक और कार की टक्कर


जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के स्वर्ण व्यवसायी कुंभ स्नान के बाद जमशेदपुर लौट रहे थे. इसी दौरान चूट्टूपालू घाटी में उनकी कार ने घाटी में खड़े एक ईंट लदे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए.


सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस पहुंची और घायलों को रांची रिम्स भेज दिया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. रामगढ़ थाना के एएसआई ने बताया कि घाटी में दुर्घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद वहां जाकर देखा तो 4 लोग गाड़ी में बुरी तरह घायल पड़े हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details