झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

स्नातक प्रशिक्षित 334 नव चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिला नियुक्ति पत्र - झारखंड न्यूज

गुमला में स्नातक प्रशिक्षित 334 नव चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापन किया गया. नव चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव, स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, गुमला विधायक शिव शंकर उरांव एवं गुमला उपायुक्त शशी रंजन ने विषयवार प्रथम स्थान पर रहने वालों को नियुक्ति पत्र दिया.

नव चयनित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

By

Published : Jun 3, 2019, 7:37 PM IST

गुमला: सोमवार को स्नातक प्रशिक्षित 334 नव चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित एसएस बालक प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नव चयनित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र


दिनेश उरांव ने दिया शुभकामना
नव चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव, स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, गुमला विधायक शिव शंकर उरांव एवं गुमला उपायुक्त शशी रंजन ने विषयवार प्रथम स्थान पर रहने वालों को नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव ने शुभकामनाएं देते हुए समाज तथा बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षक समुदाय की जिम्मेवारियों को बखूबी निभाने की नसीहत दी.


सरकारी शिक्षण संस्थानों की विश्वसनीयता चुनौतीपूर्ण
दिनेश उरांव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षक एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों की विश्वसनीयता को बरकरार रखना बड़ी चुनौती है. गौरवशाली सरकारी स्कूलों के इतिहास एवं शिक्षकों को समाज के मार्गदर्शन देने के साथ-साथ बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने में पूरे मनोयोग से दायित्व निर्वहन करने की सलाह दी. उन्होंने शिक्षकों को अनावश्यक विवाद करने और राजनीति से बचने की सलाह दी. शिक्षकों को कहा कि पदस्थापन स्थानांतरण आदि अनावश्यक कार्यों में समय गंवाने के बजाए अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाएं.


नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मेरिट आधार पर जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया उसमें रसायन व जीव विज्ञान के लिए 51, गणित और भौतिकी के लिए 33, वाणिज्य के लिए 29, अर्थशास्त्र विषय के लिए 29, अंग्रेजी विषय के लिए 52, हिंदी विषय के लिए 41, कुडुख भाषा के लिए 18, नागपुरी विषय के लिए 9, उर्दू विषय के लिए 5, मुंडारी भाषा के लिए एक, भूगोल विषय के लिए 41, शारीरिक शिक्षा के विषय के लिए 43 शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.


शिक्षा समाज की बड़ी आवश्यकता
इस दौरान स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शिक्षा समाज की बड़ी आवश्यकता है. सभी समाजों में शिक्षा के प्रति जागृति बढ़ी है. सरकार इसके महत्व को समझते हुए तमाम दिक्कतों के बावजूद दृढ़ महत्वाकांक्षी होकर नियुक्ति करने में सफल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी करेंगे. वहीं राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को समाज को आगे ले जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का एहसास कराता है. उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण पैसा के अतिरिक्त अपने आदर्शों व्यवहारों से समाज के मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं.


जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 92 सरकारी उच्च विद्यालय में 986 पद स्वीकृत और 490 पद रिक्त हैं. इसमें से 40 विद्यालय में स्थाई शिक्षक नहीं हैं. विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति आज की गई है जिनका पदस्थापन भी साथ-साथ किया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के पदस्थापन में पूरी पारदर्शिता बरती गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details