रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. स्टूडेंट्स जो रिसर्च संबंधित विषय को लेकर यहां अध्ययन कर रहे हैं, उनके लिए गर्मी छुट्टी के दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा खास व्यवस्था की गई है. फील्ड विजिट के अलावे विश्वविद्यालय परिसर में ही रिसर्च संबंधी तमाम जानकारियां उन्हें विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी.
एक तरफ जहां रांची विश्वविद्यालय द्वारा सत्र नियमित के नाम पर गर्मी छुट्टी रद्द कर दी गई है. वहीं, डीएसपीएमयू द्वारा 20 मई से 20 जून तक गर्मी छुट्टी की घोषणा की गई है. हालांकि विद्यार्थियों के बेहतरी के लिए इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टी के दौरान विश्वविद्यालय परिसर के अलावे फील्ड वर्क और शोध करने वाले शोधार्थियों के लिए व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई है.