झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सूरत में हुई घटना पर रांची प्रशासन सख्त, एसडीओ ने शिक्षण संस्थानों में किया औचक निरिक्षण - शिक्षण संस्थानों

सूरत में हुए अग्निकांड के बाद रांची प्रशासन भी सख्त हुआ है. सदर एसडीओ गरिमा सिंह सोमवार को राजधानी के कई शिक्षण संस्थानों में औचक निरीक्षण की.

शिक्षण संस्थानों में गिरमा सिंह ने किया निरीक्षण

By

Published : May 27, 2019, 7:28 PM IST

रांची: सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने सोमवार को राजधानी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में फायर फाइटिंग की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. इसमें लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में फायर फाइटिंग की व्यवस्था बदहाल दिखी. जिसके बाद एसडीओ ने उन्हें जल्द ठीक करने की हिदायत दी है.


सूरत में शिक्षण संस्थान में हुई आगजनी की घटना के बाद सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए राजधानी रांची शिक्षण संस्थानों में एसडीओ गरिमा सिंह ने निरिक्षण किया. इसमें हरिओम टावर, लालपुर इलाके और सर्कुलर रोड स्थित दर्जनों शिक्षण संस्थानों के फायर फाइटिंग सिस्टम का निरीक्षण किया गया.


इसमें लगभग सभी संस्थानों में फायर फाइटिंग सिस्टम बेकार पाए गए और कई जगह पर एक्सपायरी पाया गया. सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने शिक्षण संस्थानों को हिदायत देते हुए जल्द फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सभी शिक्षण संस्थानों को नोटिस जारी किया जाएगा और निर्धारित समय पर अगर फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त नहीं पाया जाएगा तो उस शिक्षण संस्थान को सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details