झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां पूरी, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - झारखंड में वोटिंग

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में 12 मई को होने वाले मतदान को  लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस संसदीय क्षेत्र में सरायकेला समेत कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जहां 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 12 लाख मतदाता करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल

By

Published : May 11, 2019, 10:54 PM IST

चाईबासा: सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस संसदीय क्षेत्र में सरायकेला समेत कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जहां 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 12 लाख मतदाता करेंगे.


प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संसदीय क्षेत्र के भौगोलिक परिस्थिति विषमताओं से भरा है. इसलिए यहां चुनाव शांतिपूर्ण कराना एक बड़ी चुनौती है. इसके बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं और हर तरह के एहतियात बरतते हुए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने की तैयारियां भी कर रखी है.

पढ़े:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की फोटो युक्त पर्ची, 14 मई से पहले डोर-टू-डोर जाकर देंगे बीएलओ


हेलीकॉप्टर के जरिए मतदानकर्मियों को पहुंचाया गया
सारंडा और पोड़ाहाट स्थित दुर्गम क्षेत्रों में मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को पहुंचाने के लिए कल से हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल


निर्वाचन पदाधिकारी और पश्चिम सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने बताया कि खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारियां की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान कार्य को संपन्न करवाने के लिए पूरे संसदीय क्षेत्र में लगभग 17, 000 मतदानकर्मियों को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details