झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

CM रघुवर दास के बेटे ललित दास की 8 मार्च को होगी शादी, बदले गए शहर के कई रूट - jamshedpur

8 मार्च को होगाी झारखंड के सीएम रघुवर दास के बेटे ललित दास और छत्तीसगढ़ की दुल्‍हन पूर्णिमा की शादी. ललित दास का प्रीतिभोज जमशेदपुर में 10 मार्च को होगी. जिसके कारण सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में पूरी तरह से वर्जित रहेगा.

ललित दास को लेकर बदले गए रूट

By

Published : Mar 6, 2019, 8:05 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के सीएम रघुवर दास के बेटे ललित दास और छत्तीसगढ़ की दुल्‍हन पूर्णिमा की शादी 8 मार्च को है. बुधवार को जमशेदपुर में सीएम आवास पर बेटे की हल्दी की रस्म है. इस दौरान सीएम रघुवर दास भी जमकर थिरके. ललित की शादी की रस्मों में पूरा परिवार मौजूद है और शादी का जश्न मना रहा है.


रघुवर दास के बेटे ललित दास का प्रीतिभोज जमशेदपुर में 10 मार्च को होगी. जिसके कारण सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में पूरी तरह से वर्जित रहेगा. हालांकि बसों का परिचालन जारी रहेगा.


ललित दास के रिसेप्शन में करीब 15-20 हजार मेहमानों के आने की संभावना है. जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है इसी के मद्देनजर रांची ट्रैफिक पुलिस ये कदम उठाया है.

ललित दास को लेकर बदले गए रूट

जानिए बदले गए शहर के रूट मैप

  • साकची से स्टेट माइल रोड होकर गोलमुरी आने वाले 3 नंबर गोलचक्कर से दाहिने मुड़ कर सीतारामडेरा थाना होकर जाना पड़ेगा
  • लिट्टी चौक से आने वाले 10 नंबर बस्ती, आकाशदीप प्लाजा होकर या 3 नंबर गोलचक्कर सीतारामडेरा थाना होकर गोलमुरी जाएंगे.
  • गोलमुरी से सिदगोड़ा जाने वाले आकाशदीप प्लाजा 10 नंबर बस्ती होकर जाएंगे.
  • गोलमुरी से लिटी चौक भालुबासा जाने के लिए सीतारामडेरा थाना 3 नंबर गोल चक्कर के तरफ से जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details