गिरिडीह/बगोदर: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में ऐसे कई स्थान हैं, जहां सड़क हादसे ज्यादा होता है. कहा जाता है कि इन जगहों की सड़क मौत को दावत देती है. ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं जीटी रोड पर सड़क पार करने के दौरान होती हैं और हादसे का शिकार अधिकांश बाइक सवार होते हैं.
एक सप्ताह में महिला सहित चार की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में तीन सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित चार लोगों की मौत हुई है. इसी इलाके के औंरा में अनियंत्रित बाइक पुल के नीचे गिरने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, सरिया रोड़ में जर्जर रोड में चलती बाइक से गिरने से महिला की मौत और सरिया रोड़ में ही पेड़ से टकराने से एक बाइकसवार की मौत और एक घायल शामिल है.