झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बगोदर की सड़कें छीन लेती है जिंदगी, एक हफ्ते में महिला सहित 4 लोगों की मौत

बगोदर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में तीन सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित चार लोगों की मौत हुई है. इसी इलाके के औंरा में अनियंत्रित बाइक पुल के नीचे गिरने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, सरिया रोड़ में जर्जर रोड में चलती बाइक से गिरने से महिला की मौत और सरिया रोड़ में ही पेड़ से टकराने से एक बाइकसवार की मौत और एक घायल शामिल है.

By

Published : Jun 22, 2019, 10:06 AM IST

जानकारी देते थाना प्रभारी

गिरिडीह/बगोदर: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में ऐसे कई स्थान हैं, जहां सड़क हादसे ज्यादा होता है. कहा जाता है कि इन जगहों की सड़क मौत को दावत देती है. ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं जीटी रोड पर सड़क पार करने के दौरान होती हैं और हादसे का शिकार अधिकांश बाइक सवार होते हैं.

जानकारी देते थाना प्रभारी


एक सप्ताह में महिला सहित चार की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में तीन सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित चार लोगों की मौत हुई है. इसी इलाके के औंरा में अनियंत्रित बाइक पुल के नीचे गिरने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, सरिया रोड़ में जर्जर रोड में चलती बाइक से गिरने से महिला की मौत और सरिया रोड़ में ही पेड़ से टकराने से एक बाइकसवार की मौत और एक घायल शामिल है.


इन जगहों पर होती है ज्यादातर दुर्घटनाएं
बगोदर थाना क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर गौर करें तो बगोदर चौराहा, साईं मंदिर के निकट, मंझलाडीह, माहुरी मोड़, कांदूटोला मोड़, बगोदरडीह मोड़ सहित झरी पुल, औंरा, लच्छीबागी, अटका चौक, हेसला के कपसा मोड़, टोल प्लाजा आदि जगहों पर ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. पुलिस भी इस बात को मानती है.


पुलिस ने की सावधानी बरतने की अपील
सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने गाड़ी चालकों से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की है. इसके साथ ही बाइक चालकों से पूरी दस्तावेज के साथ हेलमेट पहनकर चलने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details