रांची: मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों को बताया गया. महिलाओं के नाम पर 50 लाख रुपए तक के जमीन की 1 रुपए में रजिस्ट्रेशन. इसके साथ ही फ्रॉड करके की गई रजिस्ट्री से हुए सरकार के राजस्व के नुकसान को वसूलने के लिए नोटिस जारी की जाएगी.
मंत्री अमर कुमार बाउरी का बयान विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गलत तरीके से एक रुपए में रजिस्ट्री कराए जाने की वजह से सरकार को राजस्व के नुकसान की जानकारी देते हुए कहा कि वैसे फ्रॉड को चिन्हित किया गया है. कुछ राजस्व की वसूली हुई है, जबकि बचे हुए कंप्लेन के तहत हुए राजस्व के नुकसान की वसूली की जाएगी. इसके तहत नोटिस जारी किया जाएगा और राशि वापसी की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 1,52,521 महिलाओं को एक रुपए में रजिस्ट्रेशन का लाभ मिल चुका है. वहीं मानकी मुंडा, ग्राम प्रधान और डाकुवा की सम्मान राशि को दोगुना किया गया है. मानकी मुंडा को 3000 रुपए, ग्राम प्रधान को 2000 रुपए और डाकुवा को 1000 रुपए प्रति माह की दर से सम्मान राशि के भुगतान की स्वीकृति की जानकारी दी. अमर कुमार बाउरी ने विभाग के अन्य उपलब्धियों को भी साझा किया. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर टाना भगतों के सर्वांगीण विकास के लिए टाना भगत विकास प्राधिकार का गठन किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि टाना भगतों की भूमि पर वर्ष 1956 से भुगतान की शेष राशि को माफ कर दिया गया है. इस पर निर्णय लिया गया कि भविष्य में भी इन टाना भगतों से शेष राशि वसूली नहीं की जाएगी.
वहीं जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट के उल्लंघन के तहत अपनी पत्नी के नाम पर ली गई जमीन और सोहराई भवन की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि राज्यपाल के द्वारा जांच रिपोर्ट मांगी गई थी. जिसकी जांच के बाद रिपोर्ट सौंप दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से किसी भी जमीन की जमाबंदी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.