रांची: राजधानी रांची में अटल वेंडर मार्केट का उद्घाटन काफी पहले किया जा चुका है फिर भी फुटपाथ दुकानदारों को वहां शिफ्ट नहीं कराया जा सका है. इसे गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सड़क पर मार्केट नहीं लगने दिया जाएगा. नगर विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल वेंडर मार्केट के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं.
फुटपाथ पर दुकान बर्दाश्त नहीं, सीएम ने तत्काल वेंडर मार्केट में शिफ्ट करने का दिया निर्देश
रांची में अटल वेंडर मार्केट का उद्घाटन काफी पहले किया जा चुका है फिर भी फुटपाथ दुकानदारों को वहां शिफ्ट नहीं कराया जा सका है. इसे गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सड़क पर मार्केट नहीं लगने दिया जाएगा. सीएम रघुवर दास ने कहा कि अटल वेंडर मार्केट को कूड़ादान बनने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से फुटपाथ की दुकानदारों को तत्काल शिफ्ट करने को कहा है.
सीएम रघुवर दास ने कहा कि अटल वेंडर मार्केट को कूड़ादान बनने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से फुटपाथ की दुकानदारों को तत्काल शिफ्ट करने को कहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सितंबर में 15 हजार शहरी आवासों का गृह प्रवेश एक साथ कराया जाएगा.
दस साल में ट्रेड लाइसेंस का रिनुअल
ट्रेड लाइसेंस के रिन्यूअल की अवधि 10 साल के लिए होगी. विभागीय मंत्री के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने इस बाबत निर्देश दिया है. इससे पूर्व रिनुअल में देरी होने पर हर दिन 10 रुपए जुर्माना लगता था जो अब 20 रुपए हर महीना लगेगा. मुख्यमंत्री ने साहिबगंज में गंगा नदी पर बन रहे बंदरगाह का निर्माण जल्द पूरा करने को कहा है. सितंबर में इसका उद्घाटन किया जाएगा. इसके साथ ही वहां बन रहे सात घाटों का निर्माण भी सितंबर तक पूर्ण हो जाएगा.