झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रेलवे कर्मचारियों की पत्नियां पहुंची DRM ऑफिस, रेलवे की तबादला नीति पर खड़े किए सवाल - रेलवे की तबादला नीति

रेलवे कर्मचारियों की पत्नियां डीआरएम कार्यालय पहुंची और रेल मंडल प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा. पत्नियों ने मांगपत्र के माध्यम से नक्सल प्रभावित इलाके में लंबे समय से काम कर रहे अपने पतियों को ट्रांसफर कराने की मांग डीआरएम से की.

DRM ऑफिस पहुंची रेलवे कर्मचारियों की पत्नियां

By

Published : Jun 19, 2019, 11:06 AM IST

धनबाद: मंगलवार को रेलवे कर्मचारियों की पत्नियां अपने गोद में नन्हे-मुन्हे बच्चे को लेकर डीआरएम कार्यालय पहुंची. उन्होंने रेल मंडल प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा. पत्नियों ने मांगपत्र के माध्यम से नक्सल प्रभावित इलाके में लंबे समय से काम कर रहे अपने पतियों को ट्रांसफर कराने की मांग डीआरएम से की.


धनबाद रेल मंडल के नक्सल प्रभावित इलाकों में लंबे समय काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों की पत्नियों ने डीआरएम कार्यालय पहुंचकर रेल मंडल प्रबंधक को अपना मांग पत्र सौंपा. कई महिलाएं अपने गोद में नन्हे-मुन्हे बच्चे लेकर पहुंची थी. रेलवे की तबादला नीति पर महिलाओं ने सवाल खड़ा किया. महिलाओं ने कहा कि पहले भी वो सभी रेल प्रबंधक से मिलकर अपनी मांगों को रखे थी, लेकिन प्रबंधक द्वारा आश्वासन के सिवाय कोई सुनवाई नहीं की गई.

DRM ऑफिस पहुंची रेलवे कर्मचारियों की पत्नियां


महिलाओं ने कहा कि अब रेलवे द्वारा नई रूल लागू कर दिया गया है. जिसके तहत सीआईसी सेक्शन से जीसी सेक्शन में ट्रांसफर पूरी तरह से बंद कर दिया गया. महिलाओं ने इस नीति को गलत ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details