रामगढ़: शनिवार को उपकार में एसडीओ अनंत कुमार ने सभी वार्डों में विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान एसडीओ ने कैदियों के व्यवहारों को भी टटोला, लेकिन इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
अपराधी और उग्रवादियों की हरकत पर जेल में छापेमारी, सभी वार्डों में चला जांच अभियान - रामगढ़ पुलिस
शनिवार को उपकार में एसडीओ अनंत कुमार ने सभी वार्डों में विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान एसडीओ ने कैदियों के व्यवहारों को भी टटोला, लेकिन इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. छापेमारी के दौरान पूरे जेल परिसर में हड़कंप मच गया था.
जानकारी देते एसडीओ
छापेमारी के दौरान पूरे जेल परिसर में हड़कंप मच गया था. बता दें कि रामगढ़ जेल में कई कुख्यात अपराधी वह उग्रवादी बंद है जिसके कारण लगातार शिकायत मिलती रहती है कि अपराधी व उग्रवादी जेल से गिरोह और संगठन का संचालन करते रहते हैं. इसको लेकर लगातार छापेमारी भी की जाती है. एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ है.