झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सासंद संजय सेठ से मुलाकात के बाद रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल लिया वापस - झारखंड न्यूज

बुधवार को देर शाम रांची के सांसद संजय सेठ के प्रयास के बाद रेडियोलॉजी विभाग के सभी डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले लिया. जूनियर डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए थे. छात्रों ने रिम्स प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिम्स प्रबंधन संस्थान के मशीनों को ठीक कराने के बजाए हेल्थ मैप जैसे निजी संस्थानों को सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे आदि की जिम्मेवारी दे दी है.

जानकारी देते संजय सेठ

By

Published : May 30, 2019, 8:17 AM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले लिया है. जूनियर डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन बुधवार को देर शाम रांची के सांसद संजय सेठ के प्रयास के बाद रेडियोलॉजी विभाग के सभी डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले लिया.

जानकारी देते संजय सेठ


छात्रों ने रिम्स प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिम्स प्रबंधन संस्थान के मशीनों को ठीक कराने के बजाए हेल्थ मैप जैसे निजी संस्थानों को सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे आदि की जिम्मेवारी दे दी है. रिम्स में लगा यह सभी मशीन पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है. इस कारण एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड करने वाले छात्र प्रैक्टिकल ज्ञान से वंचित रह जाते हैं.


पीजी के छात्रों को सीखने का मौका नहीं मिल रहा था. इसीलिए सभी छात्र अपने करियर को देखते हुए रिम्स प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन बुधवार को रांची के सांसद संजय सेठ के प्रयास से सभी डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लिया है. एमआरआई सीटी स्कैन एवं अल्ट्रासाउंड के प्रैक्टिकल चीजों को सीखने के लिए रिम्स परिसर में बना हेल्थ मैप में जाने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details