सरायकेला: जिले के सदर अस्पताल से नक्सल कैदी शंभू मांझी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. वह बीते 24 मई से अस्पताल में इलाजरत था. उसके शरीर पर घाव था जिसका इलाज किया जा रहा था. कैदी शंभू मांझी के सुरक्षा में पुलिस जवान व पदाधिकारी भी तैनात थे, लेकिन सारी सुरक्षा को चकमा देकर बुधवार को फरार हो गया है.
पुलिस को चकमा देकर नक्सल कैदी हुआ फरार, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल - police security
सरायकेला के सदर अस्पताल से नक्सल कैदी शंभू मांझी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. वह बीते 24 मई से अस्पताल में इलाजरत था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस जिले में छापेमारी कर रही है.
जानकारी देते जांच पदाधिकारी
जब अस्पताल कर्मी उसे देखने पहुंचे तो गायब पाया फिर सरायकेला थाना को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसके साथ ही कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. यह कैदी सीनी से गिरफ्तार किया गया था. ऐसी सूचना है कि वह नक्सली हमले में घायल हुआ था.