झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

15 मई को देवघर में पीएम मोदी की रैली, घर-घर बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र - देवघर में संकल्प रैली

19 मई को झारखंड में चौथा और अंतिम चरण का मतदान होना है. ये मतदान संताल परगना में होगा. अंतिम चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने देवघर में संकल्प रैली का आयोजन किया है, जिसमें 15 मई को पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके लिए घर-घर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता निमंत्रण बांट रहे हैं.

जानकारी देते बीजेपी विधायक

By

Published : May 13, 2019, 4:55 PM IST

Updated : May 13, 2019, 6:25 PM IST

देवघर: जिले में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. वहीं संताल-परगना में अंतिम चरण के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मई को देवघर आ रहे है. इस दौरान पीएम मोदी संकल्प रैली में भाग लेंगे.

जानकारी देते बीजेपी विधायक


लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के द्वारा संकल्प रैली का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो इसको लेकर जिले में चुनाव प्रचार जोरों पर है. बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीएम मोदी की रैली का निमंत्रण बांट रहे हैं.


गोड्डा लोकसभा में बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. निशिकांत दुबे और महागठबंधन से प्रदीप यादव के बीच कांटे की टक्कर है. 15 मई को संताल को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. अब देखना ये है कि इस कांटे की टक्कर में इस बार लोगों को पीएम क्या मंत्र देते हैं.

Last Updated : May 13, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details