झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

योगासन के बाद प्रधानमंत्री को अपने बीच आता देख उत्साह से झूम उठे रांचीवासी - पीएम ने रांची में किया योग

जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगाभ्यास में लीन दिखे. योगासन की क्रियाएं खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री अचानक सेना के जवानों के उस ब्लाक से निकलकर आम लोगों की ओर बढ़ गए. पीएम को अपनी ओर आता देख लोग उत्साह से झूमने लगे. कोई सेल्फी लेने को बेताब था तो कोई स्पर्श के लिए.

जानकारी देते वरिष्ट सहयोगी राजेश कुमार सिंह

By

Published : Jun 21, 2019, 9:52 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. योगाभ्यास से पूर्व प्रधानमंत्री ने मंच से देश और दुनिया को योग के महत्व का संदेश दिया.

जानकारी देते वरिष्ट सहयोगी राजेश कुमार सिंह


इसके बाद प्रधानमंत्री मंच से उतरकर सीधे उस ब्लाक में जा पहुंचे जहां सियाचिन और बॉर्डर पर सेवा देने वाले जवानों की टुकड़ी योगासन के इंतजार में बैठी थी. जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगाभ्यास में लीन दिखे. योगासन की क्रियाएं खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री अचानक सेना के जवानों के उस ब्लाक से निकलकर आम लोगों की ओर बढ़ गए. पीएम को अपनी ओर आता देख लोग उत्साह से झूमने लगे. कोई सेल्फी लेने को बेताब था तो कोई स्पर्श के लिए.


पीएम लोगों के बीच घूमते रहे और हाथ मिलाते हुए उनका अभिवादन भी स्वीकार करते रहे. इस लम्हें को ईटीवी भारत की टीम ने कैमरे में कैद किया. हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने सेना के उन जवानों से बात की जिन्होंने प्रधानमंत्री के साथ योगासन किया था. सेना के जवान बेहद खुश थे. जवानों ने बताया कि उन लोगों ने अब तक अपने प्रधानमंत्री को टीवी पर देखा था और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पहली बार इतने करीब से उनको देखकर बेहद खुशी हुई. इस यादगार लम्हें को लोगों ने अपने-अपने तरीके से बयां किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details