झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

गिरिडीह: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर

गिरिडीह के बेंगाबाद ब्लॉक के पास बिजली के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

One worker died due to current in giridih
परिजन

By

Published : Oct 13, 2020, 9:42 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद ब्लॉक के पास बिजली के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मजदूर घर निर्माण कार्य में लगे हुए थे.

बताया जाता है कि मजदूर जिस घर में काम कर रहे थे उसके छत के पास से बिजली का ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है. दोनों मजदूर एक लोहे की पाइप को छत पर चढ़ा रहे थे इसी दौरान पाइप ग्यारह हजार की तार से सट गया और मजदूर करंट की चपेट में आ गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हाईटेंसन तार में लोहे का पाइप सटने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह का रहने वाल है. मजदूरी करने दोनों बेंगाबाद निवासी पंकज राम के निर्माणाधीन मकान पर गए हुए थे. काम के दौरान ही वह करंट की चपेट में आ गए. इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही 25 वर्षीय मजदूर जमुना मंडल की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय सुखदेव मंडल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद दोनों मजदूरों के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, पूरे गांव में मातम का माहौल है. बताया जाता है कि मृतक मजदूर के दो छोटे छोटे बच्चे हैं.

ये भी पढ़े- शरद पवार ने पीएम को लिखा पत्र, राज्यपाल की भाषा पर जताई आपत्ति

मुआवजे की हुई मांग

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. बेंगाबाद प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद यादव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटना घट रही है. उन्होंने कहा कि आबादी वाले इलाके में बिजली का हाई वोल्टेज तार बिना किसी सुरक्षा गार्ड के गुजरना खतरे से कम नहीं है. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details