रांची: जिला में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. रविवार की सुबह ही रांची के इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरी घटना रांची के तुपुदाना थाना इलाके के खूंटी-रांची मुख्य मार्ग पर देखने को मिला. जहां एक मजदूर अपने काम को खत्म कर घर की ओर साइकिल से जा रहा था लेकिन तुपुदाना के तपन स्वीट के पास एक मिक्सर वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान हरकीत यादव 55 साल के रूप में की और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वही मिक्सर वाहन का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने मिक्सर गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई है और आगे की करवाई कर रही है.