झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांचीः रविवार को 25 केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा, तमाम तैयारियां पूरी

रांची के 25 केंद्रों में नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं, कोरोना को लेकर परीक्षार्थियों की सुरक्षा का पूरी तरह ध्यान रखा गया है. सभी केंद्र को सेनेटाइज कर लिया गया है.

NEET exam held on 25 centers on Sunday in ranchi
रांची में नीट की परीक्षा की तैयारी

By

Published : Sep 12, 2020, 9:12 PM IST

रांची: जिले के 25 केंद्रों पर रविवार को राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) होगी. परीक्षा की अवधि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. लेकिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से एडमिट कार्ड में दिए गए समय अनुसार पहुंचेंगे. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सेंटर पर प्रवेश करने के पहले थर्मल स्कैनिंग से परीक्षार्थियों का बॉडी टेंपरेचर मापा जाएगा.

ये भी पढ़ें-अनुराधा पौडवाल के बेटे ने 35 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

अगर शरीर का तापमान अधिक होगा तो परीक्षार्थी को ऑपरेशन कमरे में रखकर उसकी अलग से परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. केंद्र के बाहर निर्धारित दूरी पर गोला बनाया गया है. कहीं-कहीं गेट के आगे बांस से बैरीकेडिंग भी की गई है. परीक्षार्थियों को मास्क भी दिया जाएगा. परीक्षा कक्ष में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र के सभी दरवाजे, खिड़कियों, सीढ़ियों की रेलिंग और लिफ्ट के बटन आदि को नियमित सेनेटाइज किया गया है. एंट्री गेट और परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजेशन का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.

इन परीक्षा केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं

नीट की परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल, दीपाटोली कैंट, केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर-2 धुर्वा, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3 धुर्वा, डीएवी हेहल, ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, दीपाटोली, केंद्रीय विद्यालय नामकुम, डीएवी पुंदाग, सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल, लोयला कॉन्वेंट स्कूल डुमरदगा बूटी मोड़, विवेकानंद विद्या मंदिर सेक्टर-2 धुर्वा, डीएवी बरियातू, डीएवी कांके रोड गांधीनगर, सरला बिरला स्कूल महिलौंग, कैराली स्कूल सेक्टर-2 धुर्वा, टेंडर हार्ट स्कूल तुपुदाना, शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू कांके, पुंदाग, डीएवी नंदराज बूटी रोड रांची, सरस्वती शिशु मंदिर धुर्वा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, चुटिया , डीएवी कपिलदेव कडरू, गुरुनानक हाइयर सेकेंड्री स्कूल पीपी कंपाउंड, एसआर डीएवी में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details