सरायकेला: नक्सलियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है. खरसावां और कुचाई थाना क्षेत्र के बीच रीडिंग जंगल के बीच पहाड़ियों पर मंगलवार को नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर दिया है, कुल 26 जवान घायल हो गए हैं.
जिले में एक सप्ताह के अंदर नक्सलियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. वहीं एक महीना के अंदर ये तीसरी घटना है और तीनों ही घटना एक ही थाना क्षेत्र में घटी है. पहली घटना नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के समय किया था, जहां इनके द्वारा आईडी ब्लास्ट कर भाजपा कार्यालय को उड़ा दिया गया था. वहीं दूसरी घटना एक सप्ताह पहले की है जब इनके द्वारा हुड़ागदा में ही आईडी ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी पर हमला किया गया था. इसमें पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी और 3 जवान घायल हुए थे.
एक सप्ताह के भीतर नक्सलियों ने फिर से इसी जगह पर आईडी ब्लास्ट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस बार 26 जवान घायल हुए हैं. निश्चित तौर पर एक महीने के भीतर तीन-तीन नक्सली वारदात ने पुलिस की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. पिछली बार जिला पुलिस ने नक्सलियों को जड़ से खत्म करने की बात कही थी, लेकिन एक सप्ताह के भीतर इस घटना को अंजाम देकर नक्सलियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
इस इलाके में हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते का आतंक लगातार जारी है. 3 मई को भाजपा कार्यालय को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया था, जबकि 20 मई को आईडी विस्फोट कर तीन जवानों को घायल कर दिया था और एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त भी किया था. पुलिस ने तीनों ही घटना में महाराज प्रमाणिक दस्ते के हाथ होने की बात कही है. फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेकर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दी है.