झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 22, 2019, 3:02 PM IST

ETV Bharat / briefs

झारखंड में मानसून की हुई एंट्री, पिछले 5 सालों में हुई कम बारिश

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश की राजधानी समेत दूसरे जिलों में 48 घंटे के अंदर जमकर बारिश होगी. उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों के भीतर पूरा झारखंड मानसून से आच्छादित होगा. रांची में 48 से 72 घंटे के अंदर मानसून की बारिश होगी, जबकि शेष जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

फाइल फोटो

रांची: राज्य में गर्मी से राहत मिलने का जो लंबा इंतजार था वो खत्म हो गया है. शुक्रवार को दोपहर बाद मानसून ने झारखंड में दस्तक दे दी. सरायकेला और सिंहभूम के रास्ते मानसून सूबे में प्रवेश कर गया. इस कारण जमशेदपुर सहित आस-पास के इलाकों में बारिश हुई.

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश की राजधानी समेत दूसरे जिलों में 48 घंटे के अंदर जमकर बारिश होगी. उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों के भीतर पूरा झारखंड मानसून से आच्छादित होगा. रांची में 48 से 72 घंटे के अंदर मानसून की बारिश होगी, जबकि शेष जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

इस बार राज्य में 10 देर से मानसून का प्रवेश हुआ है. चार-पांच दिनों के बाद ही यह बताना संभव होगा कि इस बार मानसून की बारिश कैसी होगी. झारखंड में 10 जून तक मानसून प्रवेश की तिथि संभावित रहती है, जबकि पूरे राज्य में औसतन 1092 मिमी. मानसून की बारिश होने की संभावना रहती है.

झारखंड में पिछले 5 वर्षों में मानसून

  • 2014 18 जून सामान्य बारिश
  • 2015 15 जून 12 फीसदी कम बारिश
  • 2016 17 जून सामान्य बारिश
  • 2017 16 जून 10 फीसदी कम बारिश
  • 2018 25 जून 28 फीसदी कम बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details