रांची:झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून कमजोर रहा. राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं-कहीं पर भारी वर्षा भी रिकॉर्ड की गई. दुमका (FMI) में अधिक वर्षा 71.2 mm दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.0℃ में जबकि सबसे अधिकतम तापमान 32.8℃ डाल्टेगंज में ही दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें-बिहार-झारखंड के 512 छात्रों से ठगी, बोकारो स्टील में काम लगाने के नाम पर ठगे 7.32 लाख रुपये
मौसम विभाग ने रांची सहित लातेहार लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, गोड्डा जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे कम और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने रांची समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.