रांचीः लॉकडाउन के दौरान दुर्घटना में घायल हुई दैनिक महिला सफाईकर्मी सुशीला हेंब्रम को मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को इलाज के खर्च के लिए 34 हजार का चेक दिया है. सफाई कार्य के दौरान नगर निगम के ट्रैक्टर की चपेट में आने से सफाई कर्मी की पैर में गम्भीर चोट आई थी.
इलाज के खर्च के लिए सहायता राशि प्रदान
कोरोना काल में नगर निगम के सफाई कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए निगम की ओर से कई प्रयास किए गए. उसी के तहत निगम की महिला सफाईकर्मी को इलाज के खर्च के लिए सहायता राशि प्रदान की गई है. महिला सफाईकर्मी के इलाज की राशि का आह्वान करते हुए नगर निगम की ओर से मेयर आशा लाकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, उप नगर आयुक्त शंकर यादव और स्वास्थ्य अधिकारी किरण कुमारी ने घायल महिला सफाईकर्मी के घर जाकर उन्हें 34 हजार का चेक देकर किए गए वादों को पूरा किया है.
रांचीः निगम ने लॉकडाउन में किए वादे को किया पूरा, घायल महिला सफाईकर्मी को मेयर ने दिया 34 हजार का चेक
रांची में लॉकडाउन के दौरान घायल हुई महिला सफाईकर्मी सुशीला हेंब्रम को मेयर आशा लकड़ा ने चिकित्सीय खर्च के लिए 34 हजार का चेक प्रदान किया. सफाईकार्य के दौरान नगर निगम के ही ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला घायल हो गई थी.
इसे भी पढ़ें-रांचीः सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल
नगर निगम के ही ट्रैक्टर की चपेट में आई थी महिला सफाईकर्मी
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान सफाई कार्य में लगी महिला सफाईकर्मी नगर निगम के ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गई थी, जिससे उसका पैर कुचल गया था. इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा पैर बचाने के लिए दो उंगली काटनी पड़ी थी, जिसके बाद रांची नगर निगम कर्मचारी संघ की पहल पर मेयर, डिप्टी मेयर ने नगर निगम की घायल महिला सफाईकर्मी सुशीला को आश्वासन दिया था कि इलाज पर होने वाले खर्च की भरपाई रांची नगर निगम के माध्यम से की जाएगी.