लोहरदगा: जिले के सलगी पंचायत में मनरेगा के मजदूर और लाभुक पिछले 2 साल से परेशान हैं. स्थानीय प्रशासन की उदासीनता की वजह से इन्हें एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है, जबकि योजना कार्यपूर्ण हो चुका है.
2 साल से मनरेगा मजदूरों को नहीं मिली है मजदूरी, अब दफ्तरों की काट रहे हैं चक्कर - Jharkhand News
लोहरदगा के सलगी पंचायत में मनरेगा के मजदूर और लाभुक पिछले 2 साल से परेशान हैं. स्थानीय प्रशासन की उदासीनता की वजह से इन्हें एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है, जबकि योजना कार्यपूर्ण हो चुका है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में शुरू इस योजना को लाभुकों ने अपनी पूंजी लगाकर पूरा तो कर दिया, लेकिन आज तक लाभुकों को सामग्री मिली ही नहीं. मजदूर भी मजदूरी के लिए परेशान हैं.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में शुरू इस योजना को लाभुकों ने अपनी पूंजी लगाकर पूरा तो कर दिया, लेकिन आज तक लाभुकों को सामग्री मिली ही नहीं. मजदूर भी मजदूरी के लिए परेशान हैं. जब उन्होंने मुखिया से फरियाद लगाई तो मुखिया ने ऊपर से आरोप लगा दिया कि उन्होंने जेसीबी मशीन की सहायता से कुआं की खुदाई की है. ऐसे में मजदूरी भुगतान नहीं दिया जाएगा.
अब मजदूर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. उप विकास आयुक्त कार्यालय में भी अपनी समस्या लेकर सैकड़ों मजदूर पहुंचे हुए थे. मजदूरों ने डीडीसी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी परेशानी बताई है. इसके साथ ही भुगतान को लेकर गुहार भी लगाई है. अब प्रशासन ने जांच करने का भरोसा दिलाया है. बहरहाल, मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में इस प्रकार से लापरवाही मजदूरों को पलायन के लिए विवश कर रही है.