चतरा: लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में जोड़-तोड़ की राजनीतिक धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी है. महागठबंधन को दरकिनार कर अलग राह पर चल रहे राष्ट्रीय जनता दल को एक और बड़ा झटका लगा है.
झारखंड में राजद को फिर से लगा झटका, प्रदेश अनुशासन समिति के महासचिव ने छोड़ी पार्टी - ईटीवी भारत झारखंड
राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह और केंद्रीय सचिव जनार्दन पासवान के भाजपा का दामन थामने के बाद प्रदेश अनुशासन समिति के महासचिव चंद्रदेव गोप ने भी पार्टी से नाता तोड़ लिया है. महासचिव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा को अपना इस्तीफा भेजा है.
राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह और केंद्रीय सचिव जनार्दन पासवान के भाजपा का दामन थामने के बाद प्रदेश अनुशासन समिति के महासचिव चंद्रदेव गोप ने भी पार्टी से नाता तोड़ लिया है. महासचिव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा को अपना इस्तीफा भेजा है. त्यागपत्र में चंद्रदेव ने कहा है कि उन्होंने पार्टी जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर रहकर करीब 18 वर्षों तक पार्टी की सेवा की है.
इस दौरान राजद परिवार का सकारात्मक सहयोग और सम्मान उन्हें मिला. उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. गौरतलब है कि महासचिव अन्नपूर्णा और जनार्दन गुट के नेता माने जाते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अपने गुट के नेताओं के भाजपा का दामन थामने के बाद उनकी संगठन में पकड़ कमजोर हो गई थी. जिसे लेकर उन्होंने राजद महासचिव के पद से त्यागपत्र दिया है. कयास यह भी लगाए जा रहा है कि अन्य नेताओं की तरह वह भी भाजपा का ही दामन थामेंगे.