झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

योग दिवस के मौके पर रांची के लोगों को प्रधानमंत्री के साथ योग करने का मिलेगा अवसर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची के प्रभात तारा मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. आमलोगों को भी प्रधानमंत्री के साथ योग करने का अवसर मिलेगा. जिला प्रशासन ने रांची में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लोगों के आवेदन के लिए तीन सेंटर्स बनाए हैं. रांची के चर्च कंपलेक्स, न्यूक्लियस मॉल और सचिवालय प्रोजेक्ट भवन में सेंटर्स बनाए गए हैं.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 12, 2019, 8:46 PM IST

रांची: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची के प्रभात तारा मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. आमलोगों को भी प्रधानमंत्री के साथ योग करने का अवसर मिलेगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को शहर में तीन स्थानों पर रजिस्ट्रेशन के लिए सेंटर्स बनाए गए हैं.

देखें वीडियो


ऑनलाइन और ऑफलाइन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जिला प्रशासन ने रांची में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लोगों के आवेदन के लिए तीन सेंटर्स बनाए हैं. रांची के चर्च कंपलेक्स, न्यूक्लियस मॉल और सचिवालय प्रोजेक्ट भवन में सेंटर्स बनाए गए हैं. जहां आम लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके साथ ही idyranchi.in/ yogadayindia.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेगा.


12 जून से 17 जून तक दर्ज किया जाएगा आवेदन
इन केंद्रों पर 12 जून से लेकर 17 जून तक आमलोगों का आवेदन दर्ज किया जाएगा. केंद्र में ई-ब्लॉक मैनेजर की प्रतिनियुक्ति की गई है जो सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ई-गेट पास प्राप्त करने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अहले सुबह 3 बजे से इंट्री शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details