रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुट चुकी है. वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी ने जहां सीएनटी-एसपीटी एक्ट मामले के उल्लंघन का आरोप नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन पर लगाया है तो वहीं हेमंत ने कहा है कि बीजेपी ने फिर पुरानी डफली निकालकर बजाना शुरू कर दिया है.
BJP के आरोप पर जेएमएम का जवाब, हेमंत ने कहा- हमें अपने राज्य में परिचय देने की जरूरत नहीं - ईटीवी भारत झारखंड
बीजेपी के लगाए आरोप पर हेमंत ने कहा है कि बीजेपी ने फिर पुरानी डफली निकालकर बजाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने राज्य में परिचय देने की जरूरत नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा उन पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाए जाने पर कहा है कि बीजेपी फिर से पुरानी डफली निकालकर बजाने लगी है. पहले उन्हें बताना चाहिए कि वह कहां के हैं और उनको यह भी बताना चाहिए कि यहां के लोगों का हक कैसे छीन रहे हैं. चाहे वह नौकरी के माध्यम से हो या पूरे कुनबे को बसाने के माध्यम से.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें अपने राज्य में परिचय देने की जरूरत नहीं है. परिचय उन्हें देने की जरूरत है जो यहां के नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार चुनाव में उनके परिचय पत्र भी निरस्त हो जाएंगे और उन्हें वापस छत्तीसगढ़ जाना पड़ेगा.वहीं, हेमंत सोरेन ने महागठबंधन को लेकर कहा है कि जहां-जहां बीजेपी का कब्जा है. वहां से उन्हें उखाड़ फेंकेंगे. क्योंकि बीजेपी वोट का बिखराव कर बीच से निकलने का प्रयास करती है. वह जगह अब इस बार नहीं देंगे.