झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

गिरिडीह: दूल्हे ने शादी से किया इनकार, परिजनों के साथ थाने पहुंची दुल्हन

गिरिडीह में शादी की सभी रस्म पूरी होने के बाद एक दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद वधू पक्ष के लोग दुल्हन को लेकर थाने पहुंच गए, जहां वधू पक्ष ने वर पक्ष के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं आवेदन के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

giridih news in hindi
शादी के लिए दूल्हे ने किया इनकार

By

Published : Jun 30, 2020, 5:25 AM IST

गिरिडीह:जिले में सोमवार को एक दूल्हे ने शादी की सारी रस्म पूरी होने के बाद शादी से इनकार कर दिया. मामले पर वधू पक्ष के लोग दुल्हन के साथ देवरी थाना पहुंच गए. जहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है.

शादी की रस्मों को किया गया पूरा
मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी देवरी थाना क्षेत्र के खोजारटोल गांव के एक युवक से तय हुई. विवाह तय होने के बाद 25 जून को वधू पक्ष ने खोजारटोल गांव पहुंचकर तिलक की रस्म की. तिलक की रस्म के बाद शादी की तैयारी शुरू हो गई. हल्दी, मटकौर सहित अन्य सारे रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे के परिवार के सदस्यों ने वधू पक्ष को सूचित किया कि दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः मूसलाधार बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से दो की मौत, दो लोग झुलसे

दूल्हे ने शादी से किया इनकार
इधर दुल्हन के पिता के मुताबिक सोमवार को दिन में जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज स्थित जलीय सूर्य मंदिर में शादी होनी था. तय समय पर विवाह कार्यक्रम सम्पन्न करवाने के लिए सभी परिवार और रिश्तेदार के साथ सभी लोग साजों-सामान के साथ सूर्य मंदिर के लिए रवाना हो गए. इसी बीच वर पक्ष ने मोबाइल पर सूचना दिया गया कि दूल्हा शादी करने के लिए तैयार नहीं है. वर पक्ष के एक भी लोग विवाह स्थल पर नहीं पहुंचे. दुल्हन के पिता का कहना है कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने धोखा देकर मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है.

जांच में जुटी पुलिस
वधू पक्ष के घंटों इंतजार के बाद भी सोमवार की देर शाम तक वर पक्ष के लोग थाने नहीं पहुंचे. वहीं देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि वधू पक्ष की ओर से आवेदन मिल चुका है. प्रभारी का कहना है कि आवेदन के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details