झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

गोली की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे धोनी के शहर के लड़के! मैक्ग्रा से ले रहे टिप्स

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा झारखंड के तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से रांची पहुंचे हैं. मैक्ग्रा ने सोमवार को जेएससीए स्टेडियम में तेज गेंदबाजी की टेक्निक के संबंध में जानकारी दी. मैक्ग्रा दूसरे सेशन में वीडियो स्क्रीनिंग के जरिए खिलाड़ियों की खामियों को भी गिनवाए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ रांची और जेएससीए स्टेडियम की तारीफ भी की.

जानकारी देते पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा

By

Published : Jun 17, 2019, 3:18 PM IST

रांची: झारखंड के तेज गेंदबाजों को निखारने के लिए जेएससीए प्रयासरत है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा झारखंड के तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से रांची पहुंचे हैं. मैक्ग्रा ने सोमवार को जेएससीए स्टेडियम में तेज गेंदबाजी की टेक्निक के संबंध में जानकारी दी.

जानकारी देते पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा


मैक्ग्रा दूसरे सेशन में वीडियो स्क्रीनिंग के जरिए खिलाड़ियों की खामियों को भी गिनवाए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ रांची और जेएससीए स्टेडियम की तारीफ भी की. पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा झारखंड के तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण देने के लिए चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को ही रांची पहुंच गए थे. जानकारी के मुताबिक रविवार को मैक्ग्रा आराम करने के बाद जेएससीए के पदाधिकारियों के साथ स्टेडियम का मुआयना भी किया और सोमवार को झारखंड के अंडर-19 अंडर-23 और रणजी टीम के तेज गेंदबाजों और उनके प्रशिक्षकों को गेंदबाजी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर टिप्स भी दिए.


इसके लिए जेएससीए द्वारा 26 गेंदबाजों को और प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया था. गेंदबाजों को अभ्यास के साथ तकनीक का सही उपयोग, चोट से बचने के उपाय, खानपान, ऑफ सीजन में तेज गेंदबाजी की रूटिंग व्यायाम के सही उपयोग के संदर्भ में मैक्ग्रा ने अपना अनुभव साझा किया. इसके साथ ही इन उभरते गेंदबाजों को उन्होंने कई टिप्स भी दिए. मौके पर झारखंड के तेज गेंदबाज मोनू कुमार ने इस तरह के आयोजन को फायदेमंद बताया. मैक्ग्रा ने कहा कि इस दौरान एक-दूसरे के अनुभव को साझा करते हैं. पिच संबंधी जानकारियां लेते हैं. वहीं इस दौरान इन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के और जेएससीए स्टेडियम और यहां के प्रशिक्षकों की भी तारीफ की है.


मैक्ग्रा ने कहा है कि झारखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बस इन्हें निखारने की जरूरत है. जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि आने वाले समय में झारखंड के तेज गेंदबाजों के लिए और भी इस तरह के सेशन आयोजित किए जाएंगे इससे यहां के क्रिकेटरों को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details